Delhi
श्रीनगर में खिले सरसों के फूल: लहलहाती फसल दे रही बसंत के आगमन का संदेश, देखें मनमोहक तस्वीरें
घाटी में सर्दी ने अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही बसंत ने दस्तक दे दी है। श्रीनगर में खेतों में हरे रंग की गोद में खुशबू से भरे पीले रंग के सरसों के फूल बसंत के आने का संदेश दे रहे हैं। दूर-दूर तक फैले ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और खेतों में लहलहाती सरसों की फसल किसी का भी मन मोह लेने के लिए तैयार है। इस नजारे को देखने के लिए लोग खुद ही इनकी तरफ खींचे चले आ रहे हैं। तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारे…
जब सरसों के खेत खिले हों, चारों तरफ पहाड़ हों और मौसम भी खुशनुमा हो, तो ऐसे में किसी का भी मन करेगा कि वो इस नजारे में एक तस्वीर तो जरूर खिंचवाए।
यह सरसों के खेत सिर्फ मनुष्य को ही नहीं बल्कि पक्षी व तितलियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं।