देश

तालिबानी आतंकी 10 साल तक नाम बदल कर शहर में रह रहा था, LMG के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट

तालबानी आतंकियों के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर नूर मोहम्मद उर्फ अब्दुल हक की बताई जा रही है। नूर को लेकर यह खुलासा हुआ है कि यह वही व्यक्ति है जिसे 23 जून 2021 को नागपुर से डिपोर्ट कर अफगानिस्तान भेजा गया था। उसकी उम्र 30 साल की है। नूर तकरीबन 10 साल तक नागपुर में रूप बदल कर रहा था। नूर के आतंकी बनने की जानकारी मिलने के बाद अब नागपुर पुलिस फिर सक्रिय हो गई है और उसके यहां रहने के दौरान मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

नागपुर के दिघोरी इलाके में कई साल तक छिप कर रह रहे नूर मोहम्मद को 16 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद हुए मेडिकल में उसकी बॉडी पर गोली के निशान मिले थे। उसके मोबाइल फोन से कई वीडियो भी मिले थे। अफगानिस्तान दूतावास की ओर से उसके तालिबानी होने की पुष्टि होने के बाद उसे यहां से डिपोर्ट कर उसके देश भेज दिया गया था।

टूरिस्ट वीजा पर आया था नागपुर
नागपुर पुलिस के मुताबिक, नूर साल 2010 में 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर यहां आया था। बाद में, उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में अपने लिए शरणार्थी का दर्जा मांगने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन खारिज कर दिया गया था। तब से वह नागपुर में अवैध रूप से रह रहा था। नूर अविवाहित था और यहां कंबल बेचने का काम करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके किराए के घर की तलाशी में पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला था।

नूर का भाई था तालिबान का लड़ाका
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि नूर मोहम्मद का असली नाम अब्दुल हक है और उसका भाई तालिबान के साथ काम करता था। पिछले साल नूर ने धारदार हथियार के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। पकड़े जाने के बाद, पुलिस ने पाया कि उसके बाएं कंधे के पास गोली लगने के निशान थे। उसके सोशल मीडिया खातों की जांच की गई, तो यह पाया गया कि वह कुछ आतंकवादियों को फॉलो कर रहा था।

LMG के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई
नूर की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वह LMG के साथ नजर आ रहा है। साथ में ही उसके गले और शरीर में बुलेट बेल्ट बंधे हुए हैं। नूर की यह तस्वीर सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि वह एक स्लीपर सेल के रूप में नागपुर में काम कर रहा था। नागपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, NIA और महाराष्ट्र ATS ने नूर की जानकारी नागपुर पुलिस से ली है और वह जहां रहता था वहां की फिर से जांच करने को कहा है।

तस्वीर की फिर से जांच कर रही नागपुर पुलिस
नागपुर पुलिस के स्पेशल ब्रांच के DCP बसवराज तेली ने कहा है कि उनके विभाग के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि ये तस्वीर नूर मोहम्मद की ही है। उन्होंने कहा, अभी इस मामले में कुछ कह पाना ठीक नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button