Ajay Devgn की सफेद दाढ़ी ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, लुक में अच्छे-अच्छों को किया फेल

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. समय के साथ अजय ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक पर भी काम करना शुरू किया है. कुछ दिनों पहले एक्टर को सफेद दाढ़ी और मूंछ में देखा गया था और अब इसी लुक में एक्टर की फोटो सामने आई है.
अजय का स्टाइलिश लुक
पिछले दिनों लॉकडाउन में अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक लुक सामने आया था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल अजय की पूरी दाढ़ी सफेद हो गई थी और इस लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही थी. उनके चेहरे पर पैपराजी ने कई बार काले और सिल्वर रंग की दाढ़ी के बाल भी देखे थे. हालांकि अब उसी दाढ़ी को ट्रिम कर दिया गया है और ऐसे डिजाइन किया गया है कि अजय बेहद ही स्टाइलिश और शानदार लग रहे हैं.
‘थैंक गॉड’ में दिखेगा अलग लुक
अजय देवगन (Ajay Devgn) को ये लुक मशहूर हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अजय की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आपको बता दें अजय देवगन की आने वाली फिल्म का नाम है ‘थैंक गॉड.’ ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि अजय ने अपने लुक को ट्रांसफॉर्म शायद इसी फिल्म की वजह से किया हो. ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार कर रहें हैं.
अजय की फिल्में
बात करें अजय देवगन (Ajay Devgn Movies) के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी है जिसमें मुख्य किरदार में अजय देवगन नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘मेडे’ और ‘आरआरआर’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.