मियामी में हुए हादसे में गुजराती परिवार भी लापता, 102 लोगों का रेस्क्यू, 99 की तलाश जारी
अमेरिका के मियामी में बीच पर बनी शैम्प्लेन टॉवर्स नाम की 12 मंजिला इमारत गुरुवार की रात अचानक ढह गई। देर रात हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और 99 लोग लापता हैं। रेस्क्यू टीम अब तक 102 लोगों को रेस्क्यू कर चुकी है। लापता लोगों में एक गुजराती परिवार की भावना पटेल (38), उनके पति विशाल (41) और एक साल की बेटी ईशा शामिल हैं। भावना पटेल की फैमिली फ्रेंड के मुताबिक भावना इस समय प्रेग्नेंट हैं।
बचाव दल लापता को खोजने के लिए सोनार तकनीक और डॉग-स्क्वाड की मदद ले रहा है। मियामी-डेड के पुलिस डायरेक्टर फ्रैडी रेमिरेज ने बताया कि उनकी टीम रेस्क्यू एंड सर्च मोड पर काम कर रही हैं। टीम की लगातार कोशिशें जारी हैं। मलबे से कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं।
1980 में बनकर तैयार हुई थी इमारत
12 मंजिला इमारत फ्लोरिडा के मियामी में स्थित है। इसका नाम शैम्पलेन टॉवर्स है। ये ठीक समुद्र के सामने बनी हुई है। इस बिल्डिंग का निर्माण 1980 में हुआ था। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि इमारत की दोबारा से मरम्मत की आवश्यकता थी, जो हो नहीं सकी। इसी लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि, रेस्क्यू के बाद ही हादसे की जांच की जाएगी।
हादसे में बचने वाले बोले- लगा जैसे भूकंप आ गया हो
इस इमारत में रहने वाले बैरी कोहेन ने कहा कि मैं यहां 3 साल से रह रहा था। इमारत ढहते वक्त बैरी और उनकी पत्नी तुरंत बाहर निकले, पर इमारत का नामोनिशां नहीं बचा था। छत से केवल मलबा और धूल नीचे गिर रही थी। हम अपनी बालकनी पर फंस गए, हमें फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि इस रेस्क्यू में 20 मिनट लगे, लेकिन हमें लगा कि हमारी जिंदगी ही इस अरसे में गुजर गई।