देश

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मोदी सरकार की आलोचना पर JP Nadda का पलटवार, Sonia Gandhi को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC Meeting) की बैठक में पास किए गए प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पलटवार किया है और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हाल के बयानों की निंदा की है.

कांग्रेस से आचरण दुख, लेकिन आश्चर्य नहीं: जेपी नड्डा
चिट्ठी में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोनिया गांधी से कहा, ‘आज के समय में कांग्रेस (Congress) के आचरण दुखी करने वाले हैं, लेकिन मैं आश्चर्य नहीं हुआ. आपकी पार्टी के कुछ सदस्य लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं, उनकी मेहनत को पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता से ग्रहण लग जाता है.’

लोगों को गुमराह बंद करे कांग्रेस: जेपी नड्डा
चिट्ठी में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे लिखा, ‘हर कोई चाहता है कि आज के समय में जब भारत अत्यंत साहस के साथ कोविड-19 (Covid-19) से लड़ रहा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेता लोगों को गुमराह करना. झूठी दहशत फैलाना और यहां तक कि अपने विचारों का सिर्फ राजनीतिक विचारों के आधार पर विरोधाभास करना बंद कर दें.’

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा, ‘बीजेपी / एनडीए के सरकार वाली राज्य सरकारों ने गरीबों और वंचितों को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. मुझे यकीन है कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस की सरकारें भी गरीबों के लिए सोचेंगीं. क्या वे भी मुफ्त वैक्सीन देने के फैसले में साथ आ सकते हैं.’ 🌐

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button