लालू यादव के पटना आने को लेकर बोलीं मीसा भारती, प्रशांत किशोर बिहार में शुरू करेंगे राजनीति
प्रशांत किशोर ने की ‘जन सुराज’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसे उनकी सक्रिय राजनीति में एंट्री की घोषणा माना जा रहा है। चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना लौटने का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच बेटी व राज्यसभा सासंद मीसा भारती ने कहा है कि लालू फिलहाल यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। वे डॉक्टरों की मंजूरी मिलने के बाद ही बिहार की यात्रा कर करेंगे। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा ले रहा है। इसके तहत सोमवार को दो पालियों में परीक्षा हो रही है। इस बीच बिहार में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने आंधी-पानी व ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में भी अलर्ट है। राजधानी पटना के 76 अस्पतालों में कोरोनावायरस की जांच शुरू हो गई है। राज्य के बाहर से, खासकर दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।