Delhi
छतरपुर में फिर दबंगई: मामूली विवाद में पूरे परिवार को पीटा, घर में की तोड़फोड़, पुलिस ने गांव में निकाला फ्लैग मार्च
विस्तार
छतरपुर सिविल लाइन थाना के गठेवरा गांव में दबंगों ने रास्ते के मामूली विवाद में एक परिवार के साथ मारपीट कर दी। घर में भी तोड़फोड़ की है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार की बताई जा रही है। मारपीट के दौरान बचाने आई महिलाओं तक को पीटते हुए घर में तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी विक्रम सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया। जहां पुलिस ने मौके पर घटना का जायजा लेते हुए पूरे गांव में फ्लैग मार्च निकाला है। पुलिस ने पीडित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।